शादी का झांसा देकर घर में बंधक बनाने का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर घर में बंधक बनाने का आरोपी गिरफ्तार

– अवैध चाकू, टेबलेट व नगदी बरामद

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कायर्वाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पयर्वेक्षण में मानिकपुर पुलिस ने धोखाधडी कर शादी का झांसा देकर घर में बंधक बनाकर मारपीट कर मृत्यु का भय दिखाकर टेबलेट व नगदी ले लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि बीती 30 अप्रैल को वादी शिवकान्त शमार् पुत्र रामनिवास निवासी सुजौनी थाना पिछौर जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश ने थाना मानकिपुर में सूचना दी कि ग्राम डांडी चमरौडी में उनके साथ धोखाधडी कर शादी का झांसा देकर घर में बंधक बनाकर मारपीट व गाली गलौज कर मृत्यु का भय दिखाकर टैबलेट व नगदी ले ली है। इस सूचना पर थाना मानिकपुर में आरोपी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर ने घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर उप निरीक्षक मुकेश सिंह परिहार को निदेर्शित किया। उप निरीक्षक मुकेश सिंह परिहार तथा उनकी टीम द्वारा राजनारायन निवासी डांडी चमरौडी मजरा चुरेह केशरुवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की जामा तलाशी से उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। साथ ही उसकी निशादेही पर उसके घर से एक बैग में टैबलेट व 2500 रुपये बरामद किये गये।
गिरफ्तार के दौरान उप निरीक्षक राजोल नागर, आरक्षी दीपेश यादव, अजीजुद्दीन, दीपक कुमार, अंकित राजपूत आदि मौजूद रहे।