शिकायत निस्तारण में पुलिस विभाग अव्वल

शिकायत निस्तारण में पुलिस विभाग अव्वल

0 असंतुष्ट हैं 0.87 फीसदी
।रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। जनसुनवाई पोटर्ल में जनसमस्याओं के जल्द निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर पर प्रतिदिन होती है। जनवरी 2024 में जनसुनवाई पोटर्ल पर मिली शिकायतों के निस्तारण बाबत समीक्षा में चित्रकूट जिला पुलिस को सूबे के 75 जिलों में अव्वल स्थान मिला है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आईजीआरएस/निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी आईजीआरएस ने उच्चाधिकारियों से मिले निदेर्शों का पालन करते हुये कड़ी मेहनत से अक्टूबर में मुख्यमंत्री संदभर्, जिलाधिकारी/जनसेवा संपूणर् समाधान दिवस/थाना दिवस में जिला पुलिस ने सभी संदभोंर् का समय से निस्तारण किया। आईजीआरएस शाखा में तैनात सिपाही मानवेन्द्र सिंह व महिला सिपाही अनीशा बानो, महिला सिपाही मीरा यादव ने जिले के सभी थानो/क्षेत्राधिकारी कायार्लयों में आईजीआरएस पोटर्ल का कायर् देख रहे पुलिस कमिर्यों ने आनलाइन फीडिंग की। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अहम भूमिका निभायी। इससे जिले में जनसुनवाई के मामलों में प्रथम स्थान मिला। सभी संदभोंर् की आनलाइन फीडिंग व प्राप्त संदभोंर् के निस्तारण में जिले के सभी 12 थानों में से नौ थानों को पहला स्थान मिला है। प्राप्त संदभोंर् में असंतुष्ट फीडबैक का 0.87 फीसदी है।