शिक्षकों के बीच हुआ मतदाता जागरूकता मैच का आयोजन

शिक्षकों के बीच हुआ मतदाता जागरूकता मैच का आयोजन

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।खुटहन,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जमुनिया में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।मैच का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में बेसिक स्कूलों के शिक्षको के बीच खेला गया ।

मैच के तहसील प्रभारी सुइथाकला खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि उक्त के निर्देशन में बुधवार को गजराज इंटर कालेज जमुनिया मैदान पर सुईथाकलां,शाहगंज,और खुटहन शिक्षा क्षेत्र के शिक्षको के बीच मतदाता जागरूकता मैच आयोजित हुआ।पहला मैच सुइथाकला बनाम खुटहन के बीच खेला गया, जिसमें 10 ओवर के मैच में सुइथाकला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन का लक्ष्य रखा , जबाब में उतरी खुटहन टीम 95 रन पर आल आउट हो गई । जिसमें सुइथाकला की टीम विजेता बनी।दूसरा मैच खुटहन बनाम शाहगंज के बीच खेला गया ।जिसमें खुटहन की टीम 5 विकेट से मैच जीतकर विजेता रही। फाइनल मैच शाहगंज व सुइथाकला के बीच खेला गया ,जिसमें सुइथाकला की टीम विजेता रही।

मैच का शुभारंभ ए आर पी पंकज सिंह एवं व्यायाम शिक्षक राकेश यादव द्वारा खिलाड़ियों के परिचय से कराया गया।इस दौरान प्रतिभागियों व उपस्थित दर्शको द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वोट करेगा जौनपुर के क्रम में 25मई को मतदान वाले दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर बृजेश सिंह,सौरभ, कृष्णानंद,संदीप,दिलीप,सतेंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।