श्रद्धालुओं की सुरक्षा को नोइंट्री-रूट डायजर्न

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को नोइंट्री-रूट डायजर्न

एसपी ने रुट में किया बदलाव

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आम जनता से कहा है कि फाल्गुन मास अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर शहर क्षेत्र में नौ माचर् को सवेरे साढे छह बजे से 11 माचर् की रात साढे नौ बजे तक भारी व मध्यम मालवाहनों में आपातकालीन व आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर शहर में प्रवेश व आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।
गुरुवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य/सामान्य दिनों में संभावित हादसों से होने वाली जनहानि रोकने व आम जनता को सुगम व सुरक्षित यातायात सुलभ कराने को शहर क्षेत्र में 30 दिवस तक या अग्रिम आदेश तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों आपातकालीन व आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर शहर में प्रवेश व आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।
उन्होंने बताया कि लोढ़वारा मोड राजापुर मागर् में सवेरे साढे छह से रात साढे नौ तक, पुलिस लाइन तिराहा के पास मानिकपुर रोड में सवेरे साढे छह से रात दस बजे तक, रेलवे क्रॉसिंग के पूवर् प्रयागराज रोड में सवेरे साढे छह बजे से रात दस बजे तक, शेषनपुरवा मोड सोनेपुर सतना मागर् में सवेरे साढे छह से रात साढे दस बजे तक, बेड़ीपुलिया मत्यगजेन्द्रनाथ धमर्कांटा बांदा मागर् में सवेरे साढे छह से रात 11 बजे तक, निमोर्ही अखाड़ा यूपी-एमपी बाडर्र से बेड़ीपुलिया तिराहा तक सवेरे साढे छह से रात 11 बजे तक, निमोर्ही अखाड़ा यूपी-एमपी बाडर्र से बेड़ीपुलिया तिराहा तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नया नो इन्ट्री मागर् घोषित किया है। शहर में वैवाहिक, धामिर्क, राजनैतिक कायर्क्रमों, जुलूस, झांकी, शोभा यात्रा आदि के मद्देनजर भविष्य में नो इन्ट्री के समय में बदलाव करने पर बदलाव की सूचना नो इन्ट्री बैरियर पर दी जायेगी।
इसे भी पढ़े….रामायण मेला में प्रदशर्नी समेत करें चैकस व्यवस्था: एडीएम
प्रयागराज से बांदा-सतना जाने वाले वाहन बोड़ीपोखरी चैराहा से राजापुर होते हुये बांदा जायेगें। बोड़ी पोखरी चैराहा से पुलिस लाइन तिराहा (खोह), सरैंया, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर) होकर सतना जायेगें। राजापुर से आने वाले बड़े वाहन पहाड़ी से अतरार् होकर बांदा जायेगें। बांदा से प्रयागराज जाने वाले वाहन अतरार् से बिसन्डा, पहाडी, राजापुर होकर प्रयागराज जायेगे। सतना से प्रयागराज व कौशाम्बी जाने वाले वाहन बड़ी पाटिन तिराहा से इटवां डुडैला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोड़ी पोखरी चैराहा होकर प्रयागराज जायेगे। बड़ी पाटिन तिराहा से इटवां डुडैला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोड़ी पोखरी चैराहा, राजापुर होकर कौशाम्बी जायेगे।