संतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का काशी को साइंस सिटी बनाने का प्रयास जारी

संतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का काशी को साइंस सिटी बनाने का प्रयास जारी

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट ब्यूरो: बांदा से चलकर भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट पहुंचे अमृत सेवा संस्थान के संस्थापक डाॅ अंशुमान सिंह चैहान अधिवक्ता, राष्ट्रीय सचिव भाजपा प्रणित महाराष्ट्र ने दावा किया है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ नरेन्द्र मोदी लेंगे। भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी की जनता ने इस बार इतिहास रचने का मन बनाया है। सभी संत, मनीषियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा काशी को साइंस सिटी बनाने का प्रयास जारी है। इसके लिये केन्द्र सरकार से मंजूरी भी मिल गयी है। दावा किया है कि सावन के आखिरी सोमवार तक इसकी शुरूआत भी हो जायेगी।
रामघाट स्थित मत्यगजेंद्रनाथ भगवान के शिवमंदिर में आयोजित पत्रकार वातार् में डाॅ अंशुमान ने कहा कि हाल ही में निवार्चन के दौरान उनकी भेंट देश के जाने माने दस होनहार छात्रों में से एक साइंटिस्ट अजय शमार् से हुई। उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को साइंस सिटी बनाया जाये। एक साल के अंदर अजय शमार् सौ अविष्कार करके काशी की धरती मे वलर््ड रिकाडर् भी बनायेगे। उनके इस कायर् को लेकर गुंडे, माफिया सक्रिय हो गये हैं, लेकिन वह अपने कायोर् से विचलित नही हुए। काशी के उत्थान के लिये गंगाजी की जलधारा से भगवान भोलेनाथ का प्रतिबिंब गंगा नदी में उदय होगा, उनकी जटाओं से गंगा की जलधारा उडती हुई। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर से मंदिर स्थित शिवलिंग में प्रत्येक सोमवार को गिरेगी, जहां रूद्राभिषेक होगा और यही जलधारा श्रद्वालुओं को प्रसाद के रूप मे ग्रहण करेगा। इसमे किसी प्रकार की बिजली संयंत्र, गैस, सोलर सिस्टम का प्रयोग नही किया जायेगा। दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे और जैसे ही काशी मे प्रवेश करेंगे उनको यह प्रोजेक्ट रिपोटर् सौप दी जायेगी। ऐसे तमाम ऐतिहासिक कायर् होंगे, जिसको देखकर लोग चकित हो जायेंगे। इस मौके पर संरक्षक रामानन्द मिश्र मौजूद रहे।