सकुशल चुनाव को दें वाहन: डीएम

सकुशल चुनाव को दें वाहन: डीएम

0 बैठक में अधिकारियों को चेताया

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को वाहनों की उपलब्धता बाबत बैठक में कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिन विभागों में शासकीय वाहन व अनुबंधित वाहन लगे हैं, तत्काल चुनाव कायार्लय को सूचना दें, ताकि चुनाव कायर् प्रभावित न हो सके।
शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि अगर कोई विभाग विभागीय वाहनों की सूचना नहीं देगा, उनके खिलाफ कायर्वाही की जाएगी। संबंधित कायार्लयाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। एसीएमओ को निदेर्श दिये कि आरबीएस टीम की जो गाड़ियां हैं, तत्काल चुनाव कायार्लय को दें। यात्री कर अधिकारी से कहा कि प्राइवेट हल्के वाहनों को अधिग्रहीत करें। यात्री कर अधिकारी ने विभागाध्यक्षों से कहा कि लोगों के विभाग में जो वाहन हैं, ड्यूटी चुनाव में लगी है, वे वाहन देने की सूचना परिवहन विभाग को दें। जिलाधिकारी ने एडीएम से कहा कि एफएसटी में लगे सभी अधिकारियों के वाहन चुनाव को दिये जायें।
बैठक में एएसडीएम मो जसीम अहमद, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, डीडीओ आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, सीबीओ डॉ सुभाष चन्द्र, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, बीएसए लवप्रकाश यादव, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्रनाथ, जल संस्थान डीके सत्संगी, सहायक आयुक्त वाणिज्य अवनीश कुमार चैधरी, यात्री कर अधिकारी संतोष कुमार तिवारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————————