सड़क नहीं होने से बारिश में ग्रामीण होते हैं परेशान

सड़क नहीं होने से बारिश में ग्रामीण होते हैं परेशान

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट – ब्लाक कर्वी ग्राम पंचायत हरिहरपुर के अंतर्गत आने वाले गांव शिराजपुर, मावई पहरा, मावई तराव,को जोड़ने वाली रास्ते पर पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को बारिश के महीनो, पूरे साल आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव तक जाने के लिए कोई भी सड़क नहीं बनी है. सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़े…मौसम के मिजाज में छिडी वचर्स्व की जंग
लेकिन किसी जनप्रतिनिधि, अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया.गांव में वर्षों पूर्व बना मिट्टी का जर्जर रास्ता आज भी मौजूद है, लेकिन उस पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. वर्षो बाद भी गांव के अन्दर आने-जाने के लिए आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में कुछ दबंग लोगो ने रूक लगा रखी है।उनका कहना है कि सड़क जिस जमीन पर बनाने का प्रावधान है वह उनकी भूमधारी,निजी संपत्ति से कोई निर्माण कार्य नही किया जाएगा। इस वजह से रस्ता बाधित हो रहा है।आम जनता को परेशनी हो रही है।