सपा सरकार की भांति किसानों को मिले मुआवजा: विधायक

सपा सरकार की भांति किसानों को मिले मुआवजा: विधायक

0 विधायक ने सीएम व मुख्य सचिव को भेजा पत्र

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिले में हुई भारी बारिश व ओला गिरने से फसलों को हुई क्षति का सवेर् कराकर तत्काल मुआवजा देने की सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा कि जिले में बीते माह में तीन बार हुई ओलावृष्टि से क्षति का सवेर् नहीं हो सका है। मौसम ने फिर करवट लेकर कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों की हाडतोड़ मेहनत से उगाई फसल गेहूं, सरसों, चना, मसूर, अलसी, अरहर को नुकसान पहुंचाया है।
सड़क नहीं होने से बारिश में ग्रामीण होते हैं परेशान
सोमवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिले में बारिश व ओला गिरने से कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां किसानों की फसलों को क्षति नहीं पहुंची। पूरे जिले के किसान एक माह में कई बार ओला गिरने व बेमौसम बारिश से बबार्द हो चुके हैं। दो व तीन माचर् को अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश व ओला गिरने से किसानों की कमर तोड़ दी है। इतनी तेज ओला गिरे हैं कि फसल समेत घरों को भी क्षति पहुंची है। डबल इंजन सरकार व खासतौर से प्रदेश सरकार से मांग किया कि प्रदेश का बजट पूरे देश के अन्य राज्यों की तुलना में कई गुना है। कम से कम किसानों की पूरी मदद की जाये, ताकि ओला व बेमौसम बारिश से तबाह किसान भुखमरी की कगार पर न पहुंचे। ऐसा न होने पर किसान कजर् के बोझ से दब जायेगा। किसानों ने उन्हें बताया कि ओलावृष्टि से मटर, मसूर, सरसो की फसल बबार्द हो गई है। 2012 से 2017 तक सपा सरकार में बारिश व ओला गिरने से नष्ट फसलों की क्षति पर किसानों को 18-18 हजार रूपये मुआवजा दिया गया था। उसी प्रकार से प्रभावित किसानों को वित्तीय मदद की जाये। विधायक ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों से स्थलीय सत्यापन कराकर फसल क्षति का मुआवजा दिलाया जाये।
————————