सरकार विरोधी नारेबाजी कर किसानों ने मनाया काला दिवस

सरकार विरोधी नारेबाजी कर किसानों ने मनाया काला दिवस

रिपोर्ट रामचन्द्र मिश्र
चित्रकूट। भाकियू संयुक्त किसान मोचार् के आवाहन पर जिले के किसानों ने जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में सैकड़ों गांवों में किसानों ने काला दिवस मनाया। काली पट्टी बांधकर काले झंडे लहराकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अपिर्त की।शुक्रवार को भाकियू ने सरकार को किसान हत्यारी सरकार करार देते हुए जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में किसानों ने काला दिवस मनाया। दिल्ली सीमा पर किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर किसान आक्रोशित हैं। ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण यादव की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने निजी नलकूप कनेक्शन पर जेई के परेशान करने बिजली पावर हाउस रामनगर का घेराव किया। किसानों ने जेई पर पैसे लेने के आरोप लगाये। किसानों का आंदोलन देख मौके पर पहुंच एसडीओ ने समस्या सुनी। भरोसा देकर आन्दोलन खत्म कराया। किसानों में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पाठक, वीरेंद्र, ओमनारायण गगर्, योगेंद्र सिंह, उदयनारायण सिंह, मनोज द्विवेदी, शिवदयाल बघेल, राजकिशोर सिंह, प्रेम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामेश्वर, कमलेश, रामबालक पाल, वीरेंद्र सिंह, राममूरत नामदेव आदि मौजूद रहे।
———————-