सहकारिता से देश बनेगा विकासशील: लवकुश चतुवेर्दी

सहकारिता से देश बनेगा विकासशील: लवकुश चतुवेर्दी
रिर्पोट अर्जुन कश्यप
चित्रकूट। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान सभागार में क्षेत्रीय संयोजक आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक योगेश जैन ने किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी ने कहा कि सहकारिता से ही देश विकसित से विकासशील बनेगा।
गुरुवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी ने कहा कि गांव, गरीब के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक सहकारिता पहुंच सकती है। क्षेत्रीय संयोजक आशुतोष तिवारी ने महासम्मेलन में संगठन की मजबूती को सभी सहकारी सदस्यों को बूथ तक जाने की बात कही। डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को समिति का संयोजक बनाया। सहकारी बंधु राजेश मिश्रा ने सहकारिता से अवगत कराया। डीसीएफ उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने गुजरात व महाराष्ट्र की सहकारिता से प्रेरणा लेने की बात कही। सुशील द्विवेदी गनीवा ने सबको साथ लेना ही सहकारिता बताया। हेमन्त सिंह ने सभी के सहयोग को कहा। दिव्या त्रिपाठी ने आदशर् सहकारी समिति बनाने की बात कही। शंकरदयाल पयासी ने रोजगार के अवसर सहकारिता मे ही बताये। हरिओम करवरिया ने एकजुट होने को कहा। आभार आलोक पाण्डेय ने जताते हुए सहकारिता मजबूती को प्रेरित किया। बैठक में अरुण कुमार मिश्रा, योगेंद्र सिंह, चंद्रमोहन द्विवेदी, लालबहादुर सिंह, प्रकाश पांडे, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, गुलाबचंद पांडे, कुलदीप सिंह ने विचार व्यक्त किये।