सांस्कृतिक कायर्क्रमों में कलाकारों दशर्कों को किया मंत्रमुग्ध

सांस्कृतिक कायर्क्रमों में कलाकारों दशर्कों को किया मंत्रमुग्ध

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कायर्क्रमों में ख्यातिलब्ध कलाकारों ने समां बांध दिया। इसी क्रम में भजन गायक रामाधीन आयार् मऊरानीपुर, दिनेश सोनी झांसी, लखनलाल यादव महोबा, रघुवीर यादव झांसी ने भजन और भाव नृत्य, राई नृत्य से दशर्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृति कला संगम यश चैहान नई दिल्ली के नेतृत्व में रामायण नृत्य नाटिका, लाइट एण्ड साउण्ड के माध्यम से संपूणर् रामायण की प्रस्तुतियों ने लोगों को भावविभोर कर दिया। कायर्क्रम से वातावरण राममय हो गया। दशर्कों ने भी जमकर तालियां बजाई। देर रात तक रासलीला कलाकारों की ने प्रस्तुत कर दशर्कों को बांधे रखा। संचालन महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने किया।