सीआईसी बम विस्फोट: कारोबारियों को भेजा जेल

सीआईसी बम विस्फोट: कारोबारियों को भेजा जेल
0 अब कारोबारी यहां आने में हजार बार सोचेंगे

चित्रकूट। आखिर प्रशासन ने चित्रकूट इंटर कालेज बम विस्फोट मामले पर वही किया, जिसका अंदेशा था। बेचारे कारोबारी बाहर से यहां कारोबार को आये थे, उन्हें योगी सरकार के नुमाइंदो ने जेल भेज दिया।
कारोबार के सिलसिले में लोग कहां-कहां नहीं जाते। इसी क्रम में आतिशबाजी करने का ख्वाब लेकर चित्रकूट आये मुम्बई के कारोबारी प्रशासन की दुरभिसंधि के शिकार हो गये। उनकी गलती थी कि वे यहां कारोबार की गरज से आये थे। सुरक्षा की तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी। ये जिम्मेदारी तो जिला प्रशासन की बनती है। उनका सिफर् ये कसूर था कि वे प्रशासन के बुलावे पर यहां कारोबार की गरज से आतिशबाजी करने आये थे। उन्हें क्या पता था कि ये कारोबार महंगा पड जायेगा।
चित्रकूट इंटर कालेज में 14 फरवरी को आतिशबाजी को लगाये बम विस्फोट से चार छात्रों की ददर्नाक मौत हो गई थी। इस मामले में प्रशासन को और कोई दोषी नहीं मिला, तो कम्पनी के मालिक हषर् कामदार व पंकज जाट को जेल भेजकर प्रशासन ने वाह-वाही लूटने का काम किया। ऐसे में अब कोई यहां कारोबार को आने में हजार बार सोचेगा।