सीआईसी में इंटर भौतिक विज्ञान, स्टेनोग्राफी पुस्तकालय विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न

सीआईसी में इंटर भौतिक विज्ञान, स्टेनोग्राफी पुस्तकालय विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न

 

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित इंटरमीडिएट विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं । परीक्षा प्रभारी श्री निवास त्रिपाठी ने बताया कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान के निर्देशन में इंटर व्यावसायिक आशु लिपि तथा टंकण व भौतिक विज्ञान, कम्प्यूटर व गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई हैं राजकीय इंटर कॉलेज कन्नौज से आए परीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा आशुलिपि तथा टंकण की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई । उन्होंने छात्र- छात्राओं से लिखित और मौखिक रूप से आशुलिपि तथा टंकण और पुस्तकालय विज्ञान के बारे में प्रश्न पूंछकर उनके ज्ञान और हुनर का मूल्यांकन किया। प्रयोगात्मक परीक्षा को संपन्न कराने में व्यावसायिक प्रवक्ता शंकर प्रसाद यादव सतीश कुमार रैकवार शक्ति प्रताप सिंह सेंगर गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती कीर्ति मिश्रा का योगदान रहा।
इसी प्रकार भौतिक विज्ञान की पहले चरण की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । परीक्षा को संपादित कराने में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता काशी नारायण मिश्र, विवेक तिवारी , वीरेंद्र शुक्ला सतीश रैकवार ,जयप्रकाश, प्रवीण त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय तीरथ पटेल ,विवेक तिवारी, ब्रह्मचारी प्रसाद अमित द्विवेदी और ललक सिंह यादव शिवआधार पांडेय विज्ञान प्रयोगशाला सहायक का सराहनीय योगदान रहा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटर भौतिक विज्ञान ,भूगोल , व्यावसायिक आशुलिपि टंकण और पुस्तकालय विज्ञान और कम्प्यूटर व गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई। पुस्तकालय विज्ञान के परीक्षक रामकिंकर मिश्रा संपादित कराई । गृह विज्ञान में तो छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का परीक्षक के अलावा शिक्षकों ने भी स्वाद चखा और सभी ने छात्राओं की पाक कला को सराहा । परीक्षा संपादित कराने में विवेक श्रीवास्तव दीपक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एसपी के निदेर्श पर पांच पर मिनी गुण्डा एक्ट चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कायर्वाही में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौयर् ने सुशील दुबे पुत्र बुद्धीलाल दुबे, विजय कोल पुत्र लालमन कोल, संजय यादव पुत्र विष्णु यादव निवासी करौंदी खुदर् मजरा ओबरी, अंकेश शुक्ल उफर् छोटू पुत्र सालिक राम शुक्ल व सालिकराम शुक्ल पुत्र अलख नारायण शुक्ल निवासी कस्बा बरगढ के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत कायर्वाही की है।