सीएम ने साइबर थाना-मेडिकल कक्ष का वचुर्अली किया लोकापर्ण

सीएम ने साइबर थाना-मेडिकल कक्ष का वचुर्अली किया लोकापर्ण

0 सांसद समेत जनप्रतिनिधियों-डीएम-एसपी मौजूदगी में हुआ कायर्क्रम

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाने का वचुर्अली लोकापर्ण व कोतवाली कवीर्, थाना पहाड़ी, थाना राजापुर, थाना रैपुरा, थाना मऊ तथा थाना बरगढ़ में मेडिकल-कक्ष का वचुर्अली शिलान्यास किया।
बुधवार को पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम थाने में हुए समारोह में सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाशचन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी समेत जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हषर् पाण्डेय, सीओ लाइन/कायार्लय राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना अजुर्न सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल आदि की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के विचारों को सुना। साइबर क्राइम थाने के लोकापर्ण से आमजनता को साइबर बाबत अपराधों के निस्तारण में मदद मिलेगी। साइबर बाबत मामलों की विवेचना साइबर थाने से होगी।
————————-

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 62 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चैकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी तथा आरक्षी नरेन्द्र, श्यामू द्वारा राम सिंह निवासी बड़ी मैडयन को 42 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तथा मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, अजय मिश्रा द्वारा नरेश यादव उफर् लुंजा निवासी भदेदू को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त अभियोग पंजीकृत किया गया ।