सुलग रही आग धधकने में नहीं लगेगा समय: अजीत

सुलग रही आग धधकने में नहीं लगेगा समय: अजीत

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हुए हादसे में चार मासूम बच्चों की मौत पर बुंदेली सेना ने गहरी संवेदना जताई है। जिले भर में घटना को लेकर आक्रोश पनप रहा है। मुख्यमंत्री से दोषियों पर कायर्वाही व मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की है।
गुरुवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि चारों मासूम आंखों के तारे थे। प्रशासनिक लापरवाही से बच्चों की असमायिक मौत हुई है। हृदय विदारक घटना बाबत जिसने सुना, आंखे नम हो गईं। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। दोषियों पर कायर्वाही न हुई तो सुलग रही आग को धधकने में समय नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों पर कायर्वाही व परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की है।