सोमवती अमावस्या मेले की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए गए निर्देश

चित्रकूट: सोमवती अमावस्या मेले की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए गए निर्देश

चित्रकूट। सोमवती अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बांदा श्री अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी०एन० और पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की सुरक्षा और सुविधाओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

2 सितंबर से तीन दिवसीय मेला
जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी०एन० ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवती अमावस्या 2 सितंबर 2024 को है, और मेला 1 से 3 सितंबर तक चलेगा। मेले को 7 जोन और 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा के सभी इंतजाम चाक-चौबंद रहें। जलस्तर की निगरानी के लिए यूपी और एमपी की टीमों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। गोताखोरों और नाव चालकों को प्रशिक्षित रहने की हिदायत दी गई।

विद्युत और सफाई व्यवस्था पर जोर
बैठक में विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे। जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी स्थिति में बिजली की कमी न हो। सफाई और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

मेडिकल और आपातकालीन सेवाएं
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य कैंप, एंबुलेंस, और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ओआरएस घोल की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए।

पार्किंग और यातायात प्रबंधन
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने निर्देश दिया कि पार्किंग स्थलों पर सभी सुविधाएं, जैसे पेयजल, शौचालय, और प्रकाश की उचित व्यवस्था हो। वाहनों की दर निर्धारित की जाए और अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए।

सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था
मेले में सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति में नियंत्रण बनाए रखा जा सके।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण न हो और सुरक्षा बनाए रखी जाए। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं ताकि मेला सकुशल संपन्न हो सके।

ऑथर सुरेन्द्र सिंह कछवाह