हनुमान जयंती पर निकली झांकी, धूमधाम से मनाई

हनुमान जयंती पर निकली झांकी, धूमधाम से मनाई

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। हनुमान जन्मोत्सव पर भारतीय सिन्धु सभा की जिला इकाई ने सचिव मुनिराज के प्रतिष्ठान के बाहर राम भक्तों को प्रसाद बांटा। इस मौके पर खासतौर से चन्द्रभान, ऋषी, मुनिराज, राधिका, शायना, दामिनी, नेहा, मान्या व उदल मौजूद रहे।
इसी क्रम में मंदाकिनी तट पर दक्षिण मुखी बूडे हनुमानजी मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। 11 सौ दीपों से मंदिर में रोशनी की। संगीतमयी सुंदरकांड हुआ। बूंदी-ठंढई बांटी गई। हजारों लोगों ने मंदिर पहुंचकर बजरंगी सरकार के दशर्न किये। भंडारा में प्रसाद चखा। मंदिर के पुजारी रामजीदास महाराज ने बताया कि हनुमान जयंती पर अखंड रामचरितमानस पाठ हुुआ। मंगलवार को पूणार्हुति पर हवन-पूजन के बाद भंडारा हुआ। सैकड़ों लोगों ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। शाम को गंगा आरती में हरिनारायन की टीम ने संगीतमयी सुंदरकांड पेशकर भक्तों को भावविभोर किया। मंदिर परिसर में 11 सौ दीप जलाये। भव्य आरती हुई। बूंदी व ठंढई बांटी गई। सवेरे से लेकर देर रात तक भक्तों का मंदिर में आवागमन बना रहा। हजारों लोगों ने बूडे हनुमानजी के दशर्न किये। इस मौके पर गंगा आरती के पुजारी केशरी तिवारी, फतेहपुर के श्रीनिवास तिवारी, राठ के बीरू सेठ, आनंद सिंह पटेल, हेमू तिवारी, बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह समेत भक्त मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली। रामायण मेला परिसर स्थित राम जानकी मंदिर में कामतानाथ प्रमुख द्वार के मुख्य संत मदन गोपाल दास महाराज व विभाग के पदाधिकारी रामशरण तिवारी, अमित मिश्रा ने पूजन-अचर्न कर यात्रा शुरु कराई। यात्रा में हनुमान जी की आकषर्क झांकी केंद्र रही। दशर्न करने को लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने जगह-जगह झांकी की आरती-वंदना की। सीतापुर अस्पताल में सभी लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। आखिर में रामघाट में हनुमान जी की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में विहिप जिलाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, जिला मंत्री नीरज केशरवानी, सहमंत्री सिद्धाथर् पांडेय, जिला संयोजक अंकित पटेल, जमुना प्रसाद, उमा, शक्ति, अन्नू सोलंकी, स्वप्निल मिश्रा, राहुल पाल, रोहित सोनी, अंशु भटनागर, कामता चतुवेर्दी आदि समेत सैकड़ों हिंदू भाई-बहन व भक्त मौजूद रहे।
———————–