हैंड़पम्प में पानी न भरने देने की शिकायत

हैंड़पम्प में पानी न भरने देने की शिकायत

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट ब्यूरो: आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में राजापुर क्षेत्र के सुरजुवा पुरवा मजरा भटरी में छुआछुत के आधार पर हैंड़पम्प में पानी न भरने देने के मामले को गम्भीरता से लेने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि भटरी ग्राम सभा की सुमैना देवी के नाम हैंड़पम्प स्वीकृत हुआ था और ग्राम सभा की सरकारी बंजर भूमि पर लगाया गया था। इसके बावजूद घर के बगल में रहने वाला रजउवा करवरिया ने तीन माह पूवर् जबरन हैंड़पम्प में समरसिबल का कनेक्शन करवा लिया है और अब उन लोगों को पानी नहीं भरने दे रहा है। इस मामले में सुमैना देवी का आरोप है कि जाति आधारित भेदभाव करते हुए आरोपी उसे हैंड़पम्प नहीं छूने देता है। साथ ही गाली-गलौज करता है। उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी के खिलाफ कायर्वाही की मांग की है।
——————–