1-15 वर्ष बच्चों के लिए 22 अगस्त से चलेगा जेई टीकाकरण अभियान  

1-15 वषर् बच्चों के लिए 22 अगस्त से चलेगा जेई टीकाकरण अभियान  

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
Mo 7905851055

चित्रकूट: मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद 1-15 वषर् तक के बच्चो को जेई टीकाकरण से आच्छादित किये जाने के लिए आगामी 22 अगस्त से 20 सितम्बर तक अभियान संचालित होगा। टीकाकरण अभियान एएनएम, आशा व आँगनगाडी कायर्कतीर् द्वारा प्राथमिक, जूनियर विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय, नसर्री, प्रीनसर्री, मोंटेसरी, आगनबाडी केन्द्रों, मदरसा एवं बोडिंर्ग स्कूल आदि में जेई टीकाकरण कराया जायेगा। इसके लिए जनपद में 333200 के लगभग 1-15 वषर् तक के बच्चों को लक्षित किया गया है। जनपद में जेई टीकाकरण अभियान के सफल संचालन एव क्रियान्वयन के लिए जनपदीय टॉस्क फोसर् (डीटीएफ) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो चुकी है।

   उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा दिये गये निदेर्शानुसार जनपद स्तरीय संवेदीकरण, अन्तर्विभागीय कायर्शाला का आयोजन 6 अगस्त को आयोजित होनी है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ विकास विभाग, आईसीडीएस, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ डब्लूएचओ, यूनीसेफ एंव यूएनडीपी के प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिससे टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जेई टीकाकरण अभियान को सफल बनाये जाने के लिए सफल रणनीति तैयार की जा सके एंव लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सके। जेई टीकाकरण अभियान आगामी 22 अगस्त से प्रारम्भ होगा। जिसमें पहले दो सप्ताह यह अभियान सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, काॅलिजों, मदरसों तथा बाद के 2 सप्ताह ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र में टीकाकरण सत्र लगाकर संचालित किया जायेगा, जो सप्ताह में बुधवार एंव शनिवार तथा अवकाश के दिवसों को छोडकर टीकाकरण सत्रों में 1 से 15 वषर् तक के बच्चों (हाईस्कूल तक के छात्र) का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद से अपील की गयी है कि समस्त जनपदवासी, अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण कराये ताकि बच्चों में हो रही दिमागी बुखार की बीमारी को समाप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय टॉस्क फोसर् (डीटीएफ) की बैठक में अधीक्षको, प्रभारी चिक्त्सिा अधिकारियों से अपने क्षेत्र में संचालित विकासखण्ड वार प्राथमिक, जूनियर विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय, नसर्री, प्रीनसर्री, माँटेसरी, आगनबाडी केन्द्रों, मदरसा एवं बोडिंर्ग स्कूल आदि के पंजीकृत बच्चों की सूची बीएसए, डीआईओएस, डीपीओ आईसीडीएस से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करके समयबद्ध टीकाकरण कायर्योजना तैयार कर कायार्यल में प्राप्त कराये जाने के निदेर्श दिये गये है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायतीराज, आईसीडीएस, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास के जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ डब्लूएचओ, यूनीसेफ एंव यूएनडीपी के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया जायेगा।