स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतगर्त ओडीएफ की स्थिति बरकरार रखने के लिए राजस्व ग्राम मवई पहरा विकासखंड कवीर् में स्वच्छता मेला कायर्क्रम का आयोजन किया गया।
जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसचर् एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रशिक्षक शशिकांत ने बताया कि अपने घरों में साफ सफाई से सम्बन्धित जो भी सामान प्रयोग करते हैं, यदि उसके प्रयोग करने का सही तरीका नहीं मालूम है तो उससे होने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि साफ सफाई से सम्बन्धित वस्तुओं का सही तरीके से प्रयोग आना चाहिए, तभी उसका समुचित लाभ मिल पाएगा। मेले के माध्यम से उन्होंने घरों के साफ सफाई से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रदशर्न करके उसके इस्तेमाल करने का सही तरीके के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवपूजन, रामचरण, दीप यादव, पवन यादव, रोशनी देवी, रामनरेश आदि मौजूद रहे।
———————–