परिषदीय शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी का कौन खा गये पैसा: अखिलेश

परिषदीय शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी का कौन खा गये पैसा: अखिलेश

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने सवाल उठाया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोडर् परीक्षा मे प्रतिवषर् सैकडों बेसिक शिक्षकों की ड्यूूटी परीक्षा कराने को लगाई जाती है। परीक्षा ड्यूटी को शिक्षा बोडर् से भेजा जा रहा पारिश्रमिक परिषदीय शिक्षकों को न देकर बंदरबांट कर लिया जाता है।
रविवार को उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय पाण्डेय ने कहा कि बीते वषोंर् में बोडर् परीक्षा ड्यूटी कर चुके शिक्षकों ने बताया कि वषर् 2022-23 बोडर् परीक्षा में ड्यूटी करने का निधार्रित पारिश्रमिक आज तक नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि परिषदीय शिक्षकों को बोडर् परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक क्यों नहीं दिया जा रहा। परिषदीय शिक्षकों के हक पर डाका डालकर प्रतिवषर् लाखों रुपये भ्रष्टाचार कौन कर रहा है। किसकी शह पर हो रहा है। परिषदीय शिक्षकों के साथ होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री से की जायेगी। शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक नहीं मिला तो भविष्य में माध्यमिक शिक्षा परिषद से होेने वाली परीक्षा का बहिष्कार किया जायेगा।
————————