पीएम के संदेश पर परिक्रमा मार्ग में हो रही सफाई

पीएम के संदेश पर परिक्रमा मार्ग में हो रही सफाई

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। स्वच्छ तीथर् क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामतानाथ परिक्रमा में रामायण दशर्न के सामने कामदगिरि स्वच्छता समिति ने 105वां स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार को अभियान में ईओ लालजी यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है कि शहर का कोना-कोना स्वच्छ हो। स्वच्छता देश का सौंदयर् है और हमारा कतर्व्य भी है। कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता संदेश में कहा है कि हफ्ते में दो घंटे स्वच्छता को समय देना चाहिए। कामदगिरि स्वच्छता समिति का गठन जिलाधिकारी की प्रेरणा से कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता को लेकर हुआ था। गठन के बाद से आज तक परिक्रमा के अंदर से हजारों टन कचरा बाहर निकाला है। ये 105वां अभियान है। केसरवानी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा अभियान है कि कामतानाथ परिक्रमा की स्वच्छता को लेकर प्रयास जारी हैं। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सभी को गंभीर होना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक शिवा कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना रहा है कि भारत स्वच्छ-सुंदर हो। इसे लेकर स्वच्छ भारत मिशन लगातार स्वच्छता को लेकर गंभीर है। इस मौके पर कृष्णा शुक्ला, अंकुर केसरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, वीरेंद्र कुमार, पप्पू, विनय, दिनेश, राजेश आदि ने सहयोग किया।