भाजपा नेताओं ने पीएम के कार्यों को जी भरकर सराहा

भाजपा नेताओं ने पीएम के कार्यों को जी भरकर सराहा

रेलवे स्टेशन कायर्क्रम सम्पन्न

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बटन दबाकर 554 रेलवे स्टेशनों के पुनविर्कास व 1500 रोड ओवरब्रिज तथा अंडरपास का 41 हजार करोड़ की लागत से शिलान्यास हुये। पूरे भारत के 40 लाख लोग 2021 स्थानों पर जुडे। इनमें 20 गवनर्र, 11 मुख्यमंत्री व आठ उप मुख्यमंत्री, 14 कैबिनेट मंत्री, 26 राज्यों के मंत्री प्रत्येक राज्य से कुल 156 राज्य मंत्री, 590 सांसद, 1196 विधायक, प्रत्येक विद्यालय से छात्र-छात्राओं ने स्टेशन मॉडलों पर डिबेट से प्रदशर्न किया।
सोमवार को चित्रकूट धाम कवीर् रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के कायर्क्रम में बतौर अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। पूवर् सांसद रमेशचंद द्विवेदी ने शिलान्यास का अनावरण किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कायर्क्रम पेश किये। पूवर् सांसद रमेश चंद द्विवेदी, पूवर् सांसद भैरौ प्रसाद मिश्र, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमेन पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, रेलवे बोडर् सदस्य हबीब खान, राज नारायण सिंह, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, नगर मीडिया प्रभारी अनिल कुमार शुक्ला, स्टेशन परिसर में आमजनता के लिए एलईडी से शिलान्यास प्रदशिर्त किया। रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता आयुष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। संचालन मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गिरीश पांडे व स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव, मुख्य बुकिंग पयर्वेक्षक अभय किशोर पांडे, मुख्य वाणिज्य लिपिक सुरेश पाल, अखिलेश सिंह, संतोष कुमार, अविनाश मिश्रा, दीपांशु व शशिकांत, मनोज, आरपीएफ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, जीआरपी थाने का पुलिस बल व अधिकारी-कमर्चारी मौजूद रहे।