जल जीवन मिशन सिलौटा मुस्तकिल एवं चांदी बांगड़ परियोजना को मिले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

जल जीवन मिशन सिलौटा मुस्तकिल एवं चांदी बांगड़ परियोजना को मिले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट/जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में क्रियान्वित हो रही सिलौटा एवं चांदी बांगड़ परियोजना को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के द्वारा मेरिट कैटेगरी में अवार्ड प्राप्त हुआ है।
इसी के साथ सिलौटा मुश्किल एवं चांदी बांगड़ परियोजना को जी ई ई एफ ग्लोबल एनवायरमेंट 2024 का भी अवार्ड प्लैटिनम कैटेगरी में मिला है जो की सर्वोत्कृष्ट कैटेगरी है। परियोजना के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की जनपद में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए क्रियान्वित हो रही लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड की स्कीम में उन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम के साथ-साथ ध्यान रखा कि सुरक्षा एनवायरमेंट और संबंधित कंप्लायंस के उच्चतम मानदंड के साथ ही कार्य कंप्लीट किया जाए। इस तरीके के दोनों अंतरराष्ट्रीय अवार्ड का मिलना सभी इंजीनियरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों में खुशी की लहर लेकर आया। उल्लेखनीय है कि यह दोनों बहुत ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड है जो की वाटर सप्लाई स्कीम के प्रोजेक्ट को मिलना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। अवार्ड मिलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी को डीएम अभिषेक आनंद, सीडीओ अमृत पाल कौर, एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, टीपीआई परियोजना प्रबंध अभय नारायण दीक्षित एवं जल निगम अधिशासी अभियंता आशीष भारती ने बधाइयां दी और उनके मनोयोग एवं परिश्रम को सराहा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस अवार्ड का श्रेय अपने सभी इंजीनियरों और विभिन्न सेक्शन इनचार्ज ,अजय कुमार शर्मा, प्रोविंस कटियार, सृजित, जितेंद्र दुबे, जितेंद्र पांडे, अरुण कुमार, स्वरूप नंदी , अमन जैन और अन्य सभी इंजीनियर को दिया जो दिन रात इस अथक परिश्रम में लगे हुए थे।

Surendra Singh kachhawah founder of news ki shakti