सशक्त राष्ट्र के निर्माण में बच्चों का चतुर्दिक उत्थान आवश्यक

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।सुइथाकला,शनिवार को स्थानीय बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ उमेश चन्द्र तिवारी ने सशक्त राष्ट्र के निर्माण में बच्चों के चतुर्दिक उत्थान को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब अभिभावक, प्रधान और शिक्षक तीनों मिलकर ग्रामीण परिवेश में बेहतर शिक्षा का माहौल पैदा करेंगे क्योंकि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं की कड़ी में शिक्षक नेता सतीश सिंह ने सभी को डीबीटी का सही उपयोग करने की सलाह दी। इसके पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने अपने स्वागत भाषण के दौरान सरकारी योजनाओं के सभी विन्दुओं पर विधिवत प्रकाश डाला।संचालन संयुक्त रूप से अजय मिश्र और पारसनाथ यादव ने किया।इस दौरान एआरपी पंकज सिंह, त्रिवेणी विंद, शिक्षक नेता सुधाकर सिंह,डा रणंजय सिंह,डा राकेश चन्द्र तिवारी, नरेंद्र बहादुर सिंह, अनुपमा अग्रहरि , दुष्यंत मिश्र समेत गणमान्य ग्राम प्रधान, सीएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।