संदिग्ध स्थितियों में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

राजापुर, चित्रकूट: राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीबों की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे के अंदर फाँसी लगा लेने के कारण मौत हो गयी हैं भाई के द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया गया हैं जिसे प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु कबीर् भेज दिया है।
बताते चलें कि गया प्रसाद निवासी भभौर थाना पहाडी ने अपनी पुत्री काजल का विवाह 2017 में छीबो निवासी दुगार् प्रसाद के साथ किया था गुरुवार को मध्यरात्रि को घरेलू कलह से उबकर फांसी के फंदे पर झूल गई है मृतिका काजल उम्र 26 वषर् के भाई सोनू प्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरी बहन काजल की शादी लगभग 7 वषर् पहले हुई थी शादी के समय मेरे पिता के द्वारा यथाशक्ति दान दहेज दिया गया था और पुत्री के जीवकोपाजर्न के लिए दो बीघा जमीन रजिस्ट्री किया था इस दो बीघा जमीन को लेकर पति , देवर ,जेठ तथा पति के द्वारा आए दिन मारपीट करते हुए जमीन का रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था लेकिन मेरी बहन मृतिका काजल उस जमीन को नही देना चाहतीं थी जिसे लेकर 11 तारीख को मध्य रात्रि में पति दुगार् प्रसाद जेठ भोंड़ी देवर हीरालाल मिलकर जान लेवा मारपीट किया था जिससे सिर पर काफी गंभीर चोंटें आ जाने के कारण मेरी बहन की मौत हो गयी और कानून से बचने के लिए बड़े नाटकीय ढंग से फाँसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की तहरीर थाना राजापुर में दे दी गयी हैं। उधर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह का कहना हैं कि मृतिका के भाई सोनू प्रसाद द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी हैं और पोस्टमाडर्म रिपोटर् आने के बाद विधिक कायर्वाही की जाएगी ।
———————-

भारत को विश्वगुरु बनाने को है ये लोस चुनाव: प्रकाश पाल 0 सांसद/प्रत्याशी बोले: वे भी हैं कायर्कतार् चित्रकूट। भाजपा ने 48 बांदा लोकसभा क्षेत्र के साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कायर्कतार् पूणर् विजय संकल्प के साथ अपना बूथ जीतने को संकल्पित हो। ये चुनाव भारत को विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। गुरुवार को देर शाम तक जिला मुख्यालय के वृन्दावन गाडर्न में साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि हर कायर्कतार् अपने बूथ पर आरके सिंह पटेल बनकर चुनाव में योगदान करे। हर बूथ पर सबको 370 वोट बढाना है। हर बूथ में घर-घर जाकर जन-जन से सम्पकर् करना है। उन्होंने साइबर योद्धाओं से कहा कि सबके प्रयास से भारत माता के माथे से कलंक का टीका धारा 370 हटाया गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, वन्दे भारत ट्रेने, पहाड़ी में डिफेंस कॉरीडोर, राम-वन-गमन पथ, श्रीराम की जन्मभूमि में भव्य दिव्य मंदिर मतदान से ही बनता है। मोदी का संकल्प है कि नारी शक्ति का सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान विकास, युवाओं के सपनो को पूरा करना मोदी का मंत्र है। सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास- सबका विकास। साइबर योद्धाओं से कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, राम के आस्तित्व को नकारा है। ऐसे लोगो के खिलाफ जन-जन से आग्रह करना है- जाके प्रिय न राम वैदेही, ताको वोट कदापि न देहि। प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का ट्रैक रिकॉडर् जन-जन के सामने है। साइबर योद्धा सम्मेलन में सांसद/लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने कहा कि वे भी आपकी तरह भाजपा के कायर्कतार् है। ये चुनाव कायर्कतार्ओं के सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। सबके साथ वे भी मोदी के हांथो को मजबूत करने को प्रयासरत हैं। सम्मेलन में स्वागत-भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी ने दिया। आभार बांदा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जताया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हमीरपुर-फतेहपुर-बांदा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी /भाजपा-चित्रकूट जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव, बांदा लोस प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता, कवीर् विधानसभा प्रभारी आशुतोष तिवारी, पूवर् मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, लोकसभा सह संयोजक शिवशंकर सिंह, विधानसभा संयोजक/जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, उम्मीदवार प्रमुख शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।