157 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया प्रशिक्षण

157 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया प्रशिक्षण

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। विद्यालय प्रबंधन समितियों को मजबूत करने की गरज से प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण देने को ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रबंध समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को प्रशिक्षण देने को एसएमसी सदस्यों ने प्रशिक्षण दिया।
मंगलवार को रामनगर ब्लाक के 157 परिषदीय विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्षों/उपाध्यक्षों, सचिवों प्रधानाध्यापक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कायर्शाला सीपी गौतम महाविद्यालय देउंधा सभागार में हुई। शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने करते हुए प्रतिभागी प्रधानाध्यापकों व मुख्य रूप से एसएमसी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को एसएमसी गठन के उद्देश्य, कायर्, उत्तरदायित्व, विद्यालय संचालन में एसएमसी की भूमिका, एसएमसी के समुचित कायर् न करने से विद्यालय पर पड़ने वाले प्रभाव पर चचार् की। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों एसएमसी के उत्तरदायित्व निवर्हन पर रोशनी डाली। संदभर्दाता बतौर संजय कुमार तिवारी, प्रेमचंद यादव, विराग कुमार शुक्ला, संतोष कुमार मिश्र ने प्रधानाध्यापकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्षों को जनपहल में निधार्रित 18 बिंदुओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्हें विभिन्न वीडियो-पीपीटी से एसएमसी के संचालन के उदाहरण पेश किये। सभी प्रतिभागियों को पेन, पैड, जनपहल माड्यूल की 15-15 प्रतियां दी गईं। निदेर्श दिये कि सभी अपने विद्यालय में एसएमसी के शेष सदस्यों को प्रशिक्षित करें। प्रतिभागियों को जलपान की व्यवस्था की गई। कायार्लय सहायक राकेश कुमार पांडेय, दयाशंकर वमार् ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
————————-