20 मई को मतदान में बढ-चढ़कर ले हिस्सा- पाठक

20 मई को मतदान में बढ-चढ़कर ले हिस्सा- पाठक

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

मऊ, चित्रकूट: मऊ के उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक और राजापुर की क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय ने रविवार को मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। साथ ही बूथों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान गंज और बेलरी गांव का भ्रमण रविवार को मऊ उपजिलाधिकारी और राजापुर क्षेत्राधिकारी ने किया। यहां इन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इस क्षेत्र में आगामी 20 मई को मतदान होना है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को भयमुक्त होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकारी का प्रयोग करना चाहिए। यदि अपने पक्ष में मतदान के लिए कोई व्यक्ति दबाव बनाता है, धमकाता है या प्रलोभन देता है, तो इसकी सूचना दे ताकि सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। इस दौरान उन्होंने गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रकाश, पेयजल, रैम्प आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस मौके पर रैपुरा थाना प्रभारी शैलेंद्रचंद्र पाण्डेय व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।