Day: February 10, 2024

प्राथमिक स्तर पर हल करें महिलाओं की समस्यायें चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने कोतवाली कवीर् में थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी। शनिवार को डीएम-एसपी ने फरियादियों की समस्यायें सुनकर अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निदेर्श दिए। थाना दिवस में समस्या निस्तारण रजिस्टर देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस व अन्य जनसुनवाई दौरान मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुसार किया जाये। गुणवत्तापूणर् निस्तारण करें, ताकि लाभाथीर् को संतुष्टि मिले। शासन स्तर से समस्या निस्तारण बाबत समस्या ग्रस्त व्यक्ति से पूंछा भी जा रहा है। उन्होंने एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि ईओ कवीर् व पुलिस की संयुक्त टीम शहर में फुटपाथ पर लगी दुकानों को अभियान चलाकर जब्त करें, नगर पालिका से जुमार्ना लगाने के बाद ही छोड़े। ईओ को निदेर्श दिये कि फुटपाथों पर साइन बोडर् भी लगवायें। एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि कानूनगो व लेखपाल की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण करायें। महिलाओं के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि परिवार परामशर् केंद्रो में प्राथमिक स्तर पर समस्याओं का समाधान करायें। इस मौके पर एसडीएम सदर सौरभ यादव, ईओ नगर पालिका लालजी लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »