24 व 25 हो होगा साक्षात्कार

24 व 25 हो होगा साक्षात्कार

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
मो0 7905851055

चित्रकूट: उप आयुक्त उद्योग एस के केशरवानी ने बताया कि विश्वकमार् श्रम सम्मान योजना के अन्तगर्त ट्रेड-बढई, नाई, लोहार, कुम्हार एवं राजमिस्त्री में जिन अभ्यथिर्यों ने जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र चित्रकूट में आनलाइन आवेदन किया है, उनका साक्षात्कार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कालूपुर पाही में 24 एवं 25 जुलाई को पूवार्ह्न 10ः30 बजे सम्पन्न होगा। साथ ही कहा कि सम्बन्धित अभ्यथीर्गण मूल प्रमाण पत्रों के साथ समय से उपस्थित हो।

————————

शिक्षक के घर से हुई लाखों की चोरी चित्रकूट। पुलिस की उदासीनता से शहर में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। होली पवर् पर आधा दजर्न स्थानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनायें अंजाम दी है। एसडीएम कॉलोनी कवीर् के पूवर् माध्यमिक विद्यालय छछेरिहा में कायर्रत शिक्षक श्याम सुंदर यादव के घर में होली के दूसरे दिन सूना घर पाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पत्नी बबिता यादव बच्चों समेत मायके गई थी। घटना की रिपोटर् पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली कवीर् में दजर् कराई है। पुलिस को दी तहरीर में श्याम सुंदर ने बताया कि वह 27 माचर् को सवेरे साढे आठ बजे स्कूल गए थे। छुट्टी बाद स्कूल से लौटकर आये। रात साढे आठ बजे घर लौटे तो घर का ताला व अलमारी का ताला टूटा था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। छोटे-छोटे डब्बों में जेवरात रखे थे, वह खाली पड़े थे। जिनकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये है। 50 लाख नगदी भी शामिल है। चोर छोटे बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े, उन्हें भी तोडकर पैसे ले गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि पीडित शिक्षक की तहरीर पर चोरी का मामला दजर् कर लिया गया है। विवेचना बाद चोरी का खुलासा होगा। —————————-