25000 के इनामी हत्या वांछित अन्तरार्ज्जीय अपराधी मुठभेड़ में दबोचा 

25000 के इनामी हत्या वांछित अन्तरार्ज्जीय अपराधी मुठभेड़ में दबोचा

0 तमंचा-कारतूस-मोटरसाइकिल बरामद

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को जारी कायर्वाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी की अगुवाई में सरधुवा व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामी/फिरौती को अपहरण कर हत्या के वांछित, कुख्यात अन्तरार्ज्जीय अपराधी को तमंचा, कारतूस व मोटरबाइक समेत गिरफ्तार किया।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आशीष पटेल उफर् दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चितरागोकुलपुर कोतवाली कवीर् को पुलिस ने मुठभेड में दबोचा है। उसका खासा आपराधिक इतिहास है। सरधुवा कमासिन मागर् पर लमियारी गांव के पास बंधे के पास रात 3.48 बजे प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कमासिन बांदा की ओर से रैपुरा थाने में हत्या में वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी आशीष उफर् दस्सा पटेल मोटरसाइकिल से सरधुवा आ रहा है। सरधुवा व एसओजी टीम बताये स्थान पर पहुंचकर मोटरसाइकिल आती देख टाचर् की लाइट देकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम पकडने को आगे बढी कि उसने मोटरसाइकिल को बायें मोडकर भागना चाहा। हड़बडाहट में मोटरसाइकिल से गिर गया। पुलिस टीम ने टाचर् जलाकर नजदीक बढ़े कि उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की गरज से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने आत्मरक्षाथर् फायर कर बदमाश को दबोच लिया। उसके दायें घुटने में गोली लगी। दबोचे बदमाश ने नाम-पता उपरोक्त बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश आशीष पटेल पर रैपुरा थाने में अपहरण, हत्या, सबूत नष्ट करने, एससी/एसटी एक्ट में वांछित व ईनामिया अपराधी है। गिरफ्तार अपराधी ने साथियों से मिलकर कस्बा रैपुरा के राजधर के पुत्र का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में बालक की हत्या कर दी थी।,

टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, दरोगा चन्द्रमणि पाण्डेय, चालक राहुल पुरी, सिपाही अतुल मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति सिंह व एसओजी टीम के दीवान जितेन्द्र कुमार, नितेश समधिया, सिपाही रोहित सिंह, आशीष सिंह, रोशन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पवन राजपूत, गोलू भागर्व, ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।


—–