42 परीक्षा केन्द्रों में 24125 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

42 परीक्षा केन्द्रों में 24125 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

प्रशासन ने बोडर् परीक्षा कराने को कसी कमर

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षा जिले में शांतिपूणर् ढंग से नकलविहीन संपन्न कराने को डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई।
मंगलवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि बोडर् परीक्षा 22 फरवरी से 9 माचर् तक होंगी। परीक्षा प्रथम पाली में सवेरे आठ से पूवार्न्ह सवा 11 बजे व द्वितीय पाली में अपरान्ह दो से सवा पांच बजे तक होंगी। 42 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल में 14177 व इंटरमीडिएट में 9948 कुल 24125 परीक्षाथीर् शामिल होंगे। पांच सचल दल बनाये हैं। केंद्र व्यवस्थापक, बाहय केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वॉयड भी लगाए हैं। जिले में कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कायार्लय में है। प्रभारी अधिकारी/अपर उप जिलाधिकारी मो जसीम है। कंट्रोल रूम नंबर 9838593195 है।
डीएम ने कहा कि बोडर् परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना सभी का दायित्व है। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंच परीक्षा करायें। कोई समस्या है तो एक दिन पहले बतायें। परीक्षा दौरान मुख्यालय में ही रहें। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा चलते होने चाहिए। डीवीआर सही ढंग से चले। शौचालय, प्रकाश, पेयजल, फनीर्चर, बाउंड्रीवॉल, बैठने की व्यवस्था की जाये। एसडीएम व सीओ क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें। परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ मीटर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। एक किमी क्षेत्र में फोटोकॉपी मशीन संचालन प्रतिबंधित है। सुरक्षा कमिर्यों के अलावा केंद्रों पर शस्त्र ले जाना वजिर्त है। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है। एसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पयार्प्त पुलिस बल लगाया है। कोई समस्या नहीं होगी। परीक्षा शांतिपूणर् संपन्न होंगी। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि विद्यालयों में नियुक्त चैकीदारों के नंबर उपलब्ध करायें।
सभी केंद्र व्यवस्थापक क्षेत्र के थानाध्यक्षों से मुख्य प्रश्न पत्र की जिस दिन परीक्षा हो, संपन्न कराने को वातार् करें। बैठक में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कवीर् सौरभ यादव, मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हषर् पांडेय आदि मौजूद रहे।