7047 करोड़ की परियोजनाओं से चित्रकूट में 6994 मिलेगा रोजगार

7047 करोड़ की परियोजनाओं से चित्रकूट में 6994 मिलेगा रोजगार

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से किया। चित्रकूट में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कवीर् नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी की मौजूदगी में भजन संध्या स्थल रैन बसेरा सीतापुर में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व द्वीप जलाकर शुभारंभ किया।
सोमवार को चैथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह में सूबे के दस लाख करोड रुपए से अधिक लागत की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। जिले में 84 जीबीसी परियोजनाओं से 7047 करोड़ की लागत से 6994 को चित्रकूट में रोजगार मिलेगा। कृषि, पशुपालन, डेयरी, ऊजार् समेत सूचना विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, एमएसएमई, बागवानी, खुदाई, तकनीकी शिक्षा, पयर्टन विभाग, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, आवास विभाग से रोजगार दिये जायेंगे। संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। कायर्क्रम में डीएफओ डाॅ नरेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर आदि अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों समेत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न उद्यमी व्यापारी व आम जनता मौजूद रही।