8 के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही

8 के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कायर्वाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा-गदीर् करने वाले गुड्डू निवासी सकरौंहा, कुलदीप निवासी ऐलहा, चुनकौना निवासी कटरा मजरा गिदुरहा, राजेश निवासी गिदुरहा, जगनारायण निवासी चमरौड़ी, गुलाब पटेल, समरनाथ निवासीगण दराई व भोण्डा निवासी कोटरा के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही की गयी।
————————-

प्राथमिक स्तर पर हल करें महिलाओं की समस्यायें चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने कोतवाली कवीर् में थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी। शनिवार को डीएम-एसपी ने फरियादियों की समस्यायें सुनकर अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निदेर्श दिए। थाना दिवस में समस्या निस्तारण रजिस्टर देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस व अन्य जनसुनवाई दौरान मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुसार किया जाये। गुणवत्तापूणर् निस्तारण करें, ताकि लाभाथीर् को संतुष्टि मिले। शासन स्तर से समस्या निस्तारण बाबत समस्या ग्रस्त व्यक्ति से पूंछा भी जा रहा है। उन्होंने एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि ईओ कवीर् व पुलिस की संयुक्त टीम शहर में फुटपाथ पर लगी दुकानों को अभियान चलाकर जब्त करें, नगर पालिका से जुमार्ना लगाने के बाद ही छोड़े। ईओ को निदेर्श दिये कि फुटपाथों पर साइन बोडर् भी लगवायें। एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि कानूनगो व लेखपाल की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण करायें। महिलाओं के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि परिवार परामशर् केंद्रो में प्राथमिक स्तर पर समस्याओं का समाधान करायें। इस मौके पर एसडीएम सदर सौरभ यादव, ईओ नगर पालिका लालजी लेखपाल मौजूद रहे।