85 वर्ष से ऊपर के मतदाता घर में दे सकते हैं वोट: डीएम

85 वर्ष से ऊपर के मतदाता घर में दे सकते हैं वोट: डीएम

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि भारत निवार्चन आयोग के नये दिशा-निदेर्श अनुसार प्रदेश के सभी 85 वषर् आयु के ऊपर के मतदाताओं को मतदान को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है।
गुरुवार को जिला निवार्चन अधिकारी ने 85 वषर् आयु से ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया है कि स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट से निवास स्थान पर मतदान करने को फामर् 12डी आवेदन कर निवास स्थान पर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। फामर् 12डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के अन्दर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के बीएलओ घर-घर 85 वषर् से ऊपर के मतदाताओं को देंगे। भरे हुए फामर् 12डी प्राप्त करेंगे। ये फामर् 12डी भारत निवार्चन आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड कर भरकर सम्बन्धित निवार्चन क्षेत्र के रिटनिंर्ग आफिसर/सहायक रिटनिंर्ग आफिसर कायार्लय में खुद भी जमा करा सकते हैं।
———————–