करोड़पत‍ि ने कहा-इन चीजों पर कभी खर्च न करें पैसे, अमीर बनने का यही फार्मूला, यहीं गलती कर कर जाते हैं लोग

अमीर बनने की ख्‍वाह‍िश क‍िसकी नहीं होती, लेकिन लाख मेहनत करने के बाद भी लोग इतना पैसा भी नहीं जुटा पाते क‍ि अपनी रोजमर्रा की जरूरतें भी ढंग से पूरी कर सकें. वहीं मिड‍िल क्‍लास की बात की जाए, तो वे ऐसी-ऐसी चीजों में उलझ जाते हैं क‍ि अमीर बनना तो दूर रिटायरमेंट के ल‍िए पैसे तक नहीं जुटा पाते. खुद के दम पर करोड़पत‍ि बने ब्रायन क्रेन (millionaire Brian Crane tips) ने अपनी कहानी शेयर की है. कहा, इन चीजों पर कभी पैसे खर्च नहीं करने चाह‍िए. अमीर बनने का यही फार्मूला है.

स्प्रेड ग्रेट आइडियाज के संस्थापक और सीईओ ब्रायन क्रेन ने कहा, मिड‍िल क्‍लास लोग हमेशा यही सोचते हैं क‍ि कुछ पैसे आ गए तो सबसे पहले घर-गाड़ी खरीद ली जाए. कई बार ऐसी जगह निवेश कर देते हैं, जहां से रिटर्न नहीं मिलता. मैंने भी यही गलती की थी. 20 साल की उम्र में जब मैंने अपनी पहली कंपनी बेची तो मिले पैसे गलत जगह पर निवेश कर दिए. मैं दिवाल‍ियापन की कगार पर पहुंच गया. लेकिन बाद में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. भाग्‍यशाली हूं क‍ि उससे तेजी से सीखा. क्रेन ने कहा, मैंने समझा सही इंक्‍वायरी और संतुलन के बिना फ‍िजूलखर्ची क‍िसी को भी कंगाल बना सकती है. अब मैं उन चीजों पर कभी पैसे खर्च नहीं करता. कारोबार की शुरुआत में मैंने जो गलती की, वह अब नहीं दोहराना चाहता.

गुणवत्ता और लागत के महत्व को समझें
ब्रायन क्रेन इस समय कई कंपन‍ियों में ह‍िस्‍सेदार हैं. वे ई-कॉमर्स ब्रांडों में पूंजी और स्वेट इक्विटी निवेश करते हैं. उन्‍होंने कहा, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आपको फ‍िल्‍म, संगीत, चमकदार चीजों को खरीदने की सलाह देते हैं. इन्‍हें स्‍टेटस स‍िंबल बताते हैं. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि ये लोग खुद कभी अपने पैसे से ये चीजें नहीं खरीदते. इन पर पैसा बर्बाद नहीं करते. आपका स्‍टेटस सिंबल वही होना चाह‍िए, जो आप पहन सकें. जो गाड़ी आप चला सकें. अगर आपके पास पैसे हों तब भी इन पर पैसे बर्बाद न करें. सोच‍िए अगर आपके खाते में पैसे होंगे, तो ये चीजें तो आप कभी भी खरीद सकते हैं. डिज़ाइनर लक्जरी ब्रांड के पीछे कतई न भागें. गुणवत्ता और लागत के महत्व को जानें और समझें. फ़िज़ूलख़र्ची देखने में अच्छी लग सकती है, लेकिन यह बर्बाद करत देती है.

मकान खरीदें पर इन्‍वेस्‍ट के इरादे से
दूसरी चीज, मकान जरूरी चीज हो सकती है, लेकिन उसे सजाने पर फ‍िजूलखर्च न करें. क्‍योंंक‍ि उसमें जो भी चीज आप लगाएंगे, वह कुछ महीनों-वर्षों में पुरानी होगी. जिसे देखकर आपको फ‍िर बदलने का मन करेगा. यह स‍िलस‍िला लगातार चलेगा और आपका जेब खाली होता जाएगा. ज्यादातर करोड़पति लक्जरी घरों में निवेश करते हैं, ताकि उन्हें ऊंची कीमत पर बेच सकें या इसे क‍िराये पर ले सकें. आप भी यही प्रयास करें. रहने के इरादे से नहीं, कुछ कमाने के इरादे से न‍िवेश करें. अमीर लोग फिजूलखर्ची से नहीं बल्कि लाभदायक, पैसा बनाने वाली संपत्तियों में निवेश करके अमीर बनते हैं .

2 चीजें सबसे पहले खरीदते बेपरवाह लोग
क्रेन ने एक और चीच बताई. कहा, बेपरवाह लोग 2 चीजें सबसे पहले खरीदते हैं. पहला, डिजाइनर बैग, ड्रेस और न्‍यू गैजेट, तेज चलने वाली कारें, फैंसी घर जैसा बहुत कुछ. दूसरा, अच्‍छी लाइफस्‍टाइल, ताकि सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव दिखा सकें. क्रेन ने कहा, सोना चढ़ाया हुआ कटलरी से खाना इंस्टाग्राम पर अच्छा लग सकता है, लेकिन यह आपके संसाधनों को बर्बाद कर देता है. महंगी जगहों पर छुट्टियां बिताना, महंगे रेस्‍तरा में खाना खाना, निजी जेट या महंगी कारों में घूमना, हाई-फाई इंटरटेनमेंट आपको कंगाल बना सकते हैं. आज आप अमीर हैं तो आपकी लाइफस्‍टाइल ऐसी होगी, लेकिन इनसे आप बर्बाद हो जाएंगे. इन सबके बजाय, इन्‍वेस्‍ट करें. भले ही बचत फंड हो या शेयर, कहीं भी, जहां से पैसा आ सके. वहीं पर न‍िवेश करें. रोजमर्रा की जरूरत पूरी करें, बाकी पैसा दिखावे पर बिल्‍कुल भी खर्च न करें.

Tags: Amazing news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Trending news, Viral news

Source link