जल जीवन मिशन से खुदे गड्ढे को पुराने में ठेकेदार करा रहे खानापूर्ति

जल जीवन मिशन से खुदे गड्ढे को पुराने में ठेकेदार करा रहे खानापूर्ति

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिले में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछवा रहे ठेकेदारों ने गावों के एक-एक रास्ते को खुदवा दिया। पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद मरम्मत न करने और घरों का गंदा पानी निकलने से गांव का रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है। गड्ढों व कीचड़ के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है ।वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचने की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत चित्रकूट जिले के गावों में पाइप बिछाई गई है।इस दौरान ठेकेदारों ने गांव के खडंजो व इंटर लॉकिंग को उखड़वाते हुए गड्ढा खुदवाया। पाइप लाइन बिछने उसमे मिट्टी डलवाकर गायब हो गए।
ऐसे ही एक मामला कर्वी ब्लाक के भभौर गांव का आया है जहां भभौर गांव निवासी शिव प्रकाश ने जल जीवन मिशन के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया है की जल जीवन मिशन के तहत डलवाए गए पाइप लाइन से पूरा खरंजा खुदवा दिया गया जिससे आने जाने में भारी समस्या हो रही वही,ठेकेदार के द्वारा खंजर लगभग 2 फूट खरंजा खुदवाया गया है,लेकिन उसमें मिटटी डलवा कर पुराई कराई गई ,साथ में मात्र दो इंच बालू मसाला ही डलवाया गया है। ग्रामीण का आरोप है जल जीवन मिशन के ठेकेदार मात्र खाना पूर्ति करके स्लैब लगवा रहे हैं जो कुछ ही दिन में यह पूरा खरंजा खराब हो जाएगा और ग्रामीणों को फिर से उसी समस्या से जूझना पड़ेगा । उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है जल जीवन मिशन के तहत खुदे गड्ढे को सही से बनवाया जाए ताकि ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो ,वही उनका कहना है कि ठेकेदार खाना पूर्ति करके पैसों का बंदर बाट करने में लगे हैं ।ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए ताकि कहीं और सरकारी पैसों पर डाका ना डाल सके । जबकि ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है जिस गांव का रास्ता जैसा था पाइपलाइन बिछाने के बाद उसे वैसा ही बना कर देना है बावजूद इसके ठेकेदार मनमानी बरत रहे।