सड़क सुरक्षा में 359000 का हुआ ई-चालान

सड़क सुरक्षा में 359000 का हुआ ई-चालान

 

रिर्पोट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। सड़क सुरक्षा अभियान पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदर्ेश पर यातायात व्यवस्था चैकस करने की गरज से जारी अभियान में सीओ यातायात राजकमल की देखरेख में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने कवीर् शहर के धनुष चैराहा, बेड़ीपुलिया, चकरेही चैराहा, गल्ला मंडी, पटेल तिराहा आदि मागार्े पर दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट व चारपहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट के वाहनों की जांच की।
गुरुवार को यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने शहर के विभिन्न चैराहों पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया। जांच दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चारपहिया वाहनों के चालकों के सीट बेल्ट न लगाने पर 115 वाहनों से तीन लाख 59 हजार रुपये का ई-चालान किया। इस दौरान कृषि वाहनों में निःशुल्क रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप लगाया।
उन्होंने वाहन चालकों को कडे निदेर्श दिये कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर लगातार जांच अभियान जारी है। अभियान दौरान पकडे जाने पर जुमार्ना व चालान हो सकता है।
———————