गैर-इरादतन हत्या में तीन दबोचे

गैर-इरादतन हत्या में तीन दबोचे

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

मानिकपुर/चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदर्ेश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ जयकरन सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीमती रीता सिंह की अगुवाई में निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव की टीम ने गैरइरादतन हत्या व सबूत नष्ट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को मानिकपुर थाने के अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव की टीम ने गैरइरादतन हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोपी रामचरण पुत्र बद्री कोल, रामू कोल पुत्र पंचा कोल व चुनवाद पुत्र चुनका कोल निवासी बड़ाहार पहाड़ किनारे मजरा गढ़चपा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की तार, चादर, डंडा, खुली लोहे की तार बरामद की। ज्ञात है कि गढचपा गांव के मजरा भौटीपुरवा के भइयालाल ने थाने में रिपोटर् लिखाई थी उसका पुत्र बच्चालाल उफर् हरिशचन्द्र गुम हो गया है। इस बाबत थाने में गुमशुदगी दजर्कर बरामदगी के प्रयास हुए। आरोपियों ने जंगल में जानवरों का शिकार करने को बिजली तार बिछाये थे। तार में फंसकर बच्चालाल की मृत्यु हुई थी। शव को आरोपियों ने जंगल में शेही की मांद में छिपा दिया था। टीम में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, दरोगा रविन्द्र कुमार कटियार, दीवान अवधेश कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार, शाकिर अली व दीपेश यादव शामिल रहे।