सामंतवादी व्यवस्था शिवफूल ने की थी खत्म: दद्दू प्रसाद

सामंतवादी व्यवस्था शिवफूल ने की थी खत्म: दद्दू प्रसाद

चित्रकूट। पाठा क्षेत्र के बहादुर व लोकप्रिय नेता शिवफूल सिंह के अंतिम संस्कार में पैतृक गांव तालातीर में मुखाग्नि बड़े बेटे हेमराज सिंह ने दी। अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा। चित्रकूट, बांदा, सतना से हजारों लोग अंतिम दशर्न कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के पूवर् कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने श्रद्धांजलि अपिर्त कर कहा कि पाठा क्षेत्र ने जमीनी किसान नेता खो दिया है।
मंगलवार को पूवर् कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि शिवफूल सिंह ने बहादुरी से सामंतवादी व्यवस्था का सामना किया। अपनी पहचान बनाई। उनका हमेशा उन पर आशीवार्द रहा है। हर समय सहयोग देते रहे हैं। लोकसभा कायर्वाही चलने से सांसद आरके सिंह पटेल ने प्रतिनिधि बतौर शक्ति प्रताप सिंह को भेजा। सपा के पूवर् विधायक वीर सिंह पटेल ने कहा कि शिवफूल सिंह को नहीं भुलाया जा सकता। पाठा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सुश्री मीरा भारती ने कहा कि पाठा क्षेत्र में दशकों से हुए जोर-जुल्म के खिलाफ शिवफूल सिंह ने आवाज उठाई। अंतिम संस्कार में मडैयन प्रधान राधेश्याम सिंह पटेल, ददरी प्रधान अतुल कुमार सिंह पटेल, चंद्रशेखर प्रकाश अम्बेडकर, गुलाब सिंह पटेल, देवकुमार पटेल, इंद्रपाल सिंह, समाजसेवी रोहित सिंह पटेल, मुकेश कुमार, पूवर् प्रधान नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
——————-