पालिका में आई समस्याओं का नरेन्द्र ने किया समाधान
रिपोर्ट अर्जुन कश्यप
चित्रकूट। नगर पालिका परिषद कवीर् में नगरीय समाधान दिवस में अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने नगरवासियों की समस्यायें सुनी। समस्याओं के निदान को निदेर्श दिये।
मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता व ईओ लालजी यादव की मौजूदगी में अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कवीर् नगर पालिका में ही नगरीय समाधान दिवस हो रहा है। नगरवासियों की पानी, बिजली, सड़क, प्रकाश, पीएम आवास आदि समस्यायें लेकर लोग आते हैं। तत्काल निदान किया जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि शासन की मंशानुसार पालिका में नगरीय समाधान दिवस करने का फैसला हुआ है। हर माह के पहले व तीसरे मंगलवार को समाधान दिवस हो रहा है। ये दिवस जनता के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। सभी को एक ही जगह समस्याओं का समाधान मिल जाता है। शासन से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। समस्यायें सुनकर विभागीय अधिकारियों से निस्तारित कराई जाती है। समाधान दिवस में सबसे ज्यादा बिजली व आवास की समस्यायें आई। समाधान दिवस में मंगलवार को 25 लोगों के पीएम आवास फामर् भराये गये। प्रकाश, नाली, सफाई, सड़क, जल निकासी, विद्युतीकरण की समस्यायें निदान को संबंधित अधिकारियों को निदेर्शित किया है। जन समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता में है। इस मौके पर एसडीओ विद्युत अनिल कुमार, समाज कल्याण विभाग के श्यामबाबू, डीएसओ कायार्लय के जितेंद्र सिंह कुशवाहा, डूडा, जल संस्थान के जेई समेत वाडर् मेम्बर शंकर यादव, अरूण तिवारी, अनुज निगम, पवन, बद्री, विनीत पयासी, नीलम, बृजेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र सोनी, कान्हा, शुभम केसरवानी, ओमकार यादव, राजकमल वमार्, मो लतीफ उफर् शहजादे, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडे, वरिष्ठ लिपिक कमोर्त्तम सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, अशरफ खान, शहजादे, ज्ञानचंद गुप्ता, सुरेश राम, लवकुश प्रसाद, रवि, ज्ञानेंद्र कौशल, अभिषेक सिंह, सुमित गुप्ता, अंकित जायसवाल, आमिर खान, वारिस खान, गुफरान, दीपक पटेल, गौरव श्रीवास्तव, शिवकुमार मौजूद रहे।
———————