वैन के जरिए राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा प्रचार – जिला जज

वैन के जरिए राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा प्रचार – जिला जज

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह चित्रकूट

चित्रकूट ब्यूरो: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने मंगलवार को आगामी 9 माचर् को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारित कराने के लिए प्रेरित किया।
जनपद न्यायालय परिसर में मंगलवार को प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद जिला जज विकास कुमार प्रथम ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्श पर आगामी 9 माचर् को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आज प्रचार वाहन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सुलह समझौते के निस्तारित वाद में दोनों पक्षों की हार नहीं होती है। ऐसे में वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण कराना चाहिए। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया जाता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सचिव अपर जिला जज फरूर्ख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि प्रचार वाहन दो दिनों तक जनपद में भ्रमण करेगा। जिसमें पहले दिन बेडीपुलिया, रानीपुर भट्ट, सीतापुर, चितरागोकुलपुर, खोही, भरथौल, भारतपुर, सिलखोरी, रसिन, रौली कल्याणपुर, भरतकूप, पहरा, भैसौंधा, बगलई आदि गांवों का भ्रमण करेगा। इसके बाद बुधवार को यह प्रचार वाहन बघौडा, कोठिलिहाई, ब्यूर, भौंरी, बगरेही, लालपुर, अरकी, सरधुवा, महुआ गांव, भिटारी, कलवरिया, पटरिया, कनकोटा आदि गांव का भ्रमण करेगा।
इस मौके पर मोटर दुघर्टना दावा न्यायाधीकरण के पीठासीन अधिकारी श्रीकृष्ण यादव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव, अपर जिला जज रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी दीप नारायण तिवारी, त्वरित न्यायालय के अपर जिला जज संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सूयर्कान्तधर दुबे आदि मौजूद रहे।