ओला-बारिश से नष्ट फसलों का दें मुआवजा

ओला-बारिश से नष्ट फसलों का दें मुआवजा
रिपोर्ट अर्जुन कश्यप
मऊ/चित्रकूट। अचानक बदले मौसम से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। मऊ क्षेत्र में देर रात से शुरू हुई बारिश ने किसानों की फसलों में प्रतिकूल असर दिखाया है।
सोमवार की रात हुई बारिश से क्षेत्र में कई जगहों पर ओला गिरे। बारिश के चलते गेंहू, चना, सरसों समेत अन्य फसलें प्रभावित हुईं। बदलते मौसम के आंकलन से क्षेत्र के किसानों ने कहा कि सारी रकम लगाकर फसल तैयार करते हैं, तेज बारिश व ओलावृष्टि ने मेहनत पर पानी फेर दिया।
किसान सौरभ भागर्व ने खेत पर काफी मेहनत से तैयार गेंहू की फसल दिखाते हुए कहा कि अधिक बरसात व ओला से पूरी फसल जमीन पर पसर गई है। मऊ क्षेत्र में पहले अन्ना पशुओं से दिन-रात किसान फसलों की रखवाली करते हैं, बरसात ने और परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र के राममिलन वाजपेई, रामकृष्ण बाजपेई, सौरभ भागर्व, शारदा यादव, राममूरत यादव समेत किसान अचानक हो रही बारिश से सरकार से गुहार लगाई है कि बारिश व ओला प्रभावित फसलों का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
———————