17-18 को पुलिस भतीर् परीक्षा को प्रशासन ने कसी कमर

17-18 को पुलिस भतीर् परीक्षा को प्रशासन ने कसी कमर

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस भतीर् परीक्षा संपन्न कराने बाबत ब्रीफिंग हुई।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों समेत अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में 17-18 फरवरी को पुलिस भतीर् परीक्षा होगी। जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में दस से 12 बजे तक, दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक होगी। सात सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। तीन उड़न दस्ता टीम लगाई है। सबसे अधिक परीक्षाथीर् परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में हैं। इस केंद्र के परीक्षाथीर् समय से पहुंचकर प्रवेश लें, ताकि परीक्षा में शामिल होने में कोई समस्या न आये।
उन्होंने कहा कि अभी समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को जिले में सकुशल संपन्न कराया है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें कर लें। संबंधित एजेंसी से कहा कि सीसीटीवी कैमरा, फ्लेस्टिंग, परीक्षाथिर्यों की फोटोग्राफी बाबत मैनपावर व्यवस्था करें। वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा कि कोषागार में डबल लाक पर प्रश्न पत्र रखवाने की व्यवस्था करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि महत्वपूणर् जिम्मेदारी है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र में रहकर पुलिस परीक्षा संपन्न कराने को शासन से मिली निदेर्शिका अनुसार करायें। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निदेर्शों अनुसार परीक्षा संपन्न करायें। सभी परीक्षा केंद्रों में पयार्प्त पुलिस बल लगाया है। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने डीआईओएस से कहा कि परीक्षा में लगाये अधिकारी का व्हाट्सअप ग्रुप बनायें, परीक्षा को शासन के निदेर्श से करायें। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी व्यवस्थायें 16 फरवरी तक हर हाल में परीक्षा केंद्रों में कर लेना है। बैठक में एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, एएसडीएम पंकज वमार्, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ सीओ जयकरन सिंह आदि मौजूद रहे।