पुलिस भर्ती परीक्षा में दो गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में दो गिरफ्तार

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिले में पुलिस भतीर् परीक्षा में स्वामी रामभद्राचायर् दिव्यांग विश्वविद्यालय केन्द्र पर दूसरी पाली में संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव निवासी ठाकुर का पुरवा मुतजार्पुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज परीक्षा दे रहा था। पूंछतांछ में अजय कुमार ने बताया कि एक डीपी नाम से पांच लाख रूपये में परीक्षा पास कराने की डील हुई थी।
रविवार को गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलेज कवीर् में प्रथम पाली में आकाश शमार् पुत्र श्रीनाथ शमार् निवासी रामगढ़ विकरा थाना देवसरा जिला प्रतापगढ के स्थान पर राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार परीक्षा दे रहा था। वेद नामक लड़का माध्यम था। दोनो पालियों में परीक्षा दे रहे फजीर् अभ्यथीर् व द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे मूल अभ्यथीर् को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कोतवाली कवीर् में मामला दजर् हुआ है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दोनों मामलों की जांच चल रही है। जांच में तथ्य मिलने पर कायर्वाही की जायेगी।