एयरपोर्ट नजदीकी बांकेसिद्ध बेहाल, पयर्टन विभाग मालामाल

एयरपोर्ट नजदीकी बांकेसिद्ध बेहाल, पयर्टन विभाग मालामाल

0 बुंदेली सेना ने सांसद व कैबिनेट मंत्री को भेजा पत्र

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देवांगना एयरपोटर् के नजदीकी पयर्टन स्थल बांकेसिद्ध की पयर्टन विभाग उपेक्षा कर रहा है। सांसद ने बांकेसिद्ध के विकास को पत्र भेजा है। पयर्टन विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा। विभाग की उपेक्षात्मक नीति पर बुंदेली सेना व सिद्धपुर गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।
गुरुवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पयर्टन विकास को लेकर संजीदा है। पयर्टन विभाग शासन की योजनाओं में पलीता लगा रहा है। सांसद आरके सिंह पटेल ने देवांगना एयरपोटर् के नजदीकी धामिर्क/पयर्टन स्थल बांकेसिद्ध के विकास को पत्र लिखा था। पयर्टन विभाग ने वन विभाग को पत्र देने की बात कहकर इतिश्री कर ली। सांसद पटेल ने कायर् योजना बनाकर शासन को भेजी तो पयर्टन मंत्री से वातार् कर स्थल का विकास करायेंगे। आज तक विभाग ने कोई कायर् योजना नहीं बनाई। न ही पयर्टन अधिकारी ने बांकेसिद्ध का मुआयना किया। बांकेसिद्ध में पयर्टकों को आकषिर्त करने की असीम क्षमता है। पंचकोसी व चैदह कोसी परिक्रमा का ये मागर् सालभर में कई लाख तीथर्यात्री पहुंचते हैं। पयर्टन विभाग की भांति लोनिवि भी बांकेसिद्ध की उपेक्षा कर रहा है। सिद्धपुर गांव से बांकेसिद्ध के पहले तक डामरीकरण सड़क है। तीन सौ मीटर सड़क अधूरी है। विभाग में तमाम पत्राचार के बाद कभी बजट न होने का रोना रोते हैं, कभी अन्य समस्यायें बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। बुंदेली सेना ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से कहा कि बांकेसिद्ध पयर्टन विकास को अधूरी सड़क बनवाई जाये।