सेमरदहा में आडिट टीम की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाली

सेमरदहा में आडिट टीम की रिपोटर् ठंडे बस्ते में डाली

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। मनरेगा में प्रधान-सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक समेत जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली होती है। विकास कायोंर् के जिम्मेदार शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
गुरुवार को मानिकपुर ब्लाक के सेमरदहा गांव में गांव सभा की बैठक में प्रधान शिवकुमारी, जेई श्रीप्रकाश, रोजगार सेवक राममिलन शुक्ला व बीआरपी लवदीप सिंह समेत ग्रामीणों की मौजूदगी में मनरेगा से कराये कायोंर् की चचार् हुई। सेमरदहा में अनिल कुमार पुत्र केदारनाथ मिश्र के काऊ शेड निमार्ण, राजकरन पुत्र शिवकुमार ब्राह्मण बिलोखर खांच पुरवा के खेत में मेडबंदी, समतलीकरण, राममिलन पुत्र शिवकुमार ब्राह्मण के खेत में मेडबंदी समतलीकरण, प्राथमिक विद्यालय खांच पुरवा में मेन रोड से विद्यालय की ओर इंटरलॉकिंग, प्राथमिक विद्यालय टिकारी खांच पुरवा में एमडीएम किचेन शेड निमार्ण, पूवर् माध्यमिक विद्यालय सेमरदहा में बाउंड्रीवॉल-गेट निमार्ण, मिथलेश कुमार पुत्र राधेरमण पटेल कुकुरहाई के खेत में मेडबंदी, समतलीकरण, प्राथमिक विद्यालय पिपरौनी में बाउंड्रीवॉल व गेट निमार्ण कायोंर् में बडे पैमाने पर धांधली कर शासकीय धन का बंदरबांट हुआ है। सोशल ऑडिट टीम ने सेमरदहा में मनरेगा से कायोंर् की जांच रिपोटर् उपायुक्त श्रम रोजगार को दिसंबर 2023 में भेजी थी। अभी तक कोई कायर्वाही नहीं हुई।
————————