रामपुर हत्याकांड की करें जांच: कांग्रेसी

रामपुर हत्याकांड की करें जांच: कांग्रेसी

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निदेर्श पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

इसे भी पढ़े..बांदा में बरियारी बालू खदान मालिक के गुंडों ने पत्रकारों के साथ की मारपीट और लूट की घटना को दिया अंजाम

शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के रामपुर जिले के सिलाई वारा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने में हुए विवाद में कक्षा दस के छात्र सुमेश के परीक्षा देकर लौटने पर पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। प्रशासन ने हाथरस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सुमेश के परिजनों ने प्रशासन पर मामला दजर् कराया। कांग्रेस ने मांग की कि मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कारर्वाई की जाये। पीसीसी सदस्य रंजनाबराती लाल पांडे ने कहा कि डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, राकेश वमार्, शिव गुलाम वमार्, विजय मणि त्रिपाठी, चुनवाद प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, अजीत मिश्रा आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।