सहकारी बैंकों में सीएम देंगे ज्यादा सुविधायें: पंकज

सहकारी बैंकों में सीएम देंगे ज्यादा सुविधायें: पंकज

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। बांदा-चित्रकूट कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने बांदा- चित्रकूट के सहकारी बैंकों में विभिन्न सुविधायें लागू कर आम जनता को लाभान्वित कराने की मांग की।
शनिवार को कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट की है। उनसे साधन सहकारी समितियों को मजबूत करने की चचार् की। किसानों को साधन सहकारी समितियों से पयार्प्त खाद-बीज से लाभान्वित कराया जा सके। इस बाबत चचार् की है।
इसे भी पढ़े..दलित को मरा दिखा हडपी भूमि, किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

सहकारी बैंकों में सीएम देंगे ज्यादा सुविधायें: पंकज
चित्रकूट। बांदा-चित्रकूट कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने बांदा- चित्रकूट के सहकारी बैंकों में विभिन्न सुविधायें लागू कर आम जनता को लाभान्वित कराने की मांग की। 
शनिवार को कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट की है। उनसे साधन सहकारी समितियों को मजबूत करने की चचार् की। किसानों को साधन सहकारी समितियों से पयार्प्त खाद-बीज से लाभान्वित कराया जा सके। इस बाबत चचार् की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से तीथर् क्षेत्र चित्रकूट आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है जल्द चित्रकूट का दौरा करेंगे।
सहकारी बैंकों में सीएम देंगे ज्यादा सुविधायें: पंकज
चित्रकूट। बांदा-चित्रकूट कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने बांदा- चित्रकूट के सहकारी बैंकों में विभिन्न सुविधायें लागू कर आम जनता को लाभान्वित कराने की मांग की।
शनिवार को कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट की है। उनसे साधन सहकारी समितियों को मजबूत करने की चचार् की। किसानों को साधन सहकारी समितियों से पयार्प्त खाद-बीज से लाभान्वित कराया जा सके। इस बाबत चचार् की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से तीथर् क्षेत्र चित्रकूट आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है जल्द चित्रकूट का दौरा करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री से तीथर् क्षेत्र चित्रकूट आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है जल्द चित्रकूट का दौरा करेंगे।

भाजपा सत्ता में आई तो यह अंतिम चुनावः डॉ. रागिनी सोनकर संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं जौनपुर। मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में विशेष महत्व देती हैं। उनका संपर्क लोगों के बीच आपसी संवाद के साथ अपनापन को प्रदर्शित करता है। वह विधानसभा के करौंदी, अमारा, पल्टूपुर, पिलौरा, बेलवां, गौहर, कतवार, जरौना आदि क्षेत्रों में लगातार जाकर जनता से रूबरू हो रही हैं। साथ ही तुरंत अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। उन्होंने जनता को समझाते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हो सकता है यह अंतिम आम चुनाव हो, इसलिए पीडीए के लोग सतर्क होकर मतदान करें। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह से लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हत्याएं हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सभी पीडीए के लोगों के लिए अग्निपरीक्षा है, अगर इसमें चूकें तो भविष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं से भी आप चूक जाएंगे। अगर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी तो देश का संविधान बदल जाएगा। आरक्षण और नौकरी दूर की कौड़ी हो जाएगी। सभी क्षेत्र प्राइवेट सेक्टर को चला जाएगा। सरकार निरंकुश होकर अपना काम करेगी और देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास हो, साथ ही सभी वर्गों को समान अवसर मिले, इसके लिए वह तेज गर्मी और धूप में जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में योजनाएं मैंने खुद बनाई हैं, ताकि लोगों को उसका लाभ दिलाकर उन्हें रोजगारयुक्त बनाऊं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम से से सही जानकारी मिलती है और जनता अपनी बातें खुल कर रख सकते हैं।

कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ धाम खेली जाएगी फूलों की होली । बाबा के भक्तों में उत्साह और उमंग देखकर मन हुआ उत्साहित संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं जौनपुर । सूरापुर क्षेत्र के जौनपुर -, सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित श्री धाम कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ महावीरन धाम में आज भक्तों द्वारा खेली जाएगी फूलों की होली। तैयारी में लगे हुए भक्तों को देखकर मन आनंदित हो जाता है वहीं होली में सम्मिलित होने का मन करता है आयोजक सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह बजरंग ने बताया की शाम को धूमधाम से बाबा का श्रृंगार करके सभी भक्तों के साथ अबीर गुलाल और फुलों की होली खेली जाएगी पिछले साल की तरह इस बार भी बाबा हनुमान जी के साथ हम सभी होली का उत्सव मनायेंगेll शनिवार का दिन होने से भीड़ भी अधिक होने की संभावना है शाम को बाबा बिजेथुआ धाम जी में फूलो की होली और अबीर की होली होगी भजन कीर्तन होगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐसी श्रद्धा और विश्वास है कि जो बाबा के दरबार में होली खेलकर अपनी घर खेलता है उसकी होली शुभ होती है।