अमीनों ने दस बिन्दुओं की उठाई मांग

अमीनों ने दस बिन्दुओं की उठाई मांग

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। उप्र राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रांतीय नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। उप्र राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, जिला मंत्री उदयभान सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रहमान, उप मंत्री विद्या सागर सिंह व संग्रह अमीन ओम प्रकाश, सगीर अहमद आदि ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को दस बिन्दुओं बाबत मांग पत्र सौंपा।
निभीर्क होकर करें मतदान: सीओ राजापुर
मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि संग्रह अमीन से नियमित हुए अमीनों को विनियमितीकरण बाद सेवा काल समायोजित कर वेतन-पेंशन निधार्रित, ग्रेड वेतन 2400 देने, मोटरबाइक भत्ता, रिक्त संग्रह अमीन एवं अनुसेवक के पदों को भरने, संग्रह अमीन के पद को जोखिम पद घोषित करने, राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति संग्रह अमीन एवं लेखपाल संवगर् के पदों के सापेक्ष 1/3 अनुपात अनुसार 33 फीसदी पदों पर पदोन्नति की जाये। संग्रह अमीनों को उप जिलाधिकारी की संस्तुति पर शस्त्र लाइसेंस दिये जायें। कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली का प्रशिक्षण/लैपटॉप दिये जायें।
———————–